Spread the love

रिपोर्ट – अमित सैनी/ रायवाला

देहरादून परिपाटी न्यूज। मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अभियान के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन मे जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जनपद देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना रायवाला पुलिस द्वारा रायवाला क्षेत्रान्तर्गत सत्यनारयण मन्दिर से 200 मीटर पहले मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 12.03.24 को 01 महिला को 58 पव्वो के

साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0-50/2024 धारा 60(1) आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता, सन्तोष पत्नी संजय कुमार निवासी प्रतीत नगर प्रथम रायवाला

उम्र-45 वर्ष ,बरामदगी विवरण, अभियुक्ता के कब्जे से 27 पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद । अभियुक्ता के कब्जे से 21 पव्वे अग्रेजी शराब मैकडाउड न0 1 बरामद । पुलिस टीम, अ0उ0नि0 सोनिया टाकिया थाना रायवाला, म0कानि0 965 आरती , थाना रायवाला, म0कानि0 509 सरिता शुक्ला थाना रायवाला। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद