
रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल/परिपाटी न्यूज़ मीडिया नूरपुर
नूरपुर बिजनौर(परिपाटी न्यूज़)भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रदेश प्रवक्ता डा गौतम सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 का खुमार उत्तर प्रदेश सरकार पर भी चढने लगा है।

इसी बात को ध्यान मे रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने एक पुराने वादे, किसानो को नलकूप मुफ्त बिजली के वादे पर मुहर लगायी है। जिससे प्रदेश के किसानो को बडी राहत मिलेगी। दूसरी तरफ मौसम की मार से किसान की फसल का नुकसान हुआ है उसको लेकर कुछ जिलो मे राहत दी गई है । जो स्वागत योग्य है।