रिपोर्टर अमिताभ सागर/परिपाटी न्यूज संभल

संभल(परिपाटी न्यूज़)। जनपद संभल के मोहल्ला लाडम सराय स्थित आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी कार्यालय पर बाबा साहब अम्बेडकर जी के परिनिर्माण दिवस पर निशांत सेन गौतम जिला अध्यक्ष भीम आर्मी संभल के नेतृत्व मे शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर आदर्श कुमार जिला संगठन मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए बताया की बाबा साहब के आदर्शो व विचारो को अपनाकर उनके दिखाए रास्तों पर चलो।

बाबा साहब का जीवन बहुत ही संघर्ष शील रहा है। हमे उनसे प्रेरित होकर जीवन मे संघर्ष करने से कभी भी डरना नहीं है। आज के संघर्ष ही कल आपकी पहचान बनाते हैं। जिस तरह भाई चंद्रशेखर आजाद अपने बहुजन समाज के लिए जीवन मे संघर्ष कर रहे हैं उसी तरह हम सभी को भी हमेशा संघर्ष शील रहना चाहिए। इस अवसर पर सभी अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे। पुष्प अर्पित कर किए। इस अवसर पर सुमंत कुमार जिला प्रवक्ता, आशीष नेहरा जिला उपाध्यक्ष, अमित कुमार जिला सचिव, दीपक कुमार तहसील अध्यक्ष, शेखर आजाद, जोगिंदर सागर, विशाल कुमार, कपिल कुमार, दीपक कुमार, भूपेंद्र सिंह, रवि कुमार, रणधीर सिंह, रंजीत कुमार, आदि मौजूद रहे।