रिपोर्ट -सुबोध कुमार/ परिपाटी न्यूज मीडिया संभल

संभल(परिपाटी न्यूज़)। जनपद संभल के असमोली के ग्राम टांडा कोठी मे भीम आर्मी जिला अध्यक्ष निशांत गौतम के नेतृत्व मे भीम आर्मी चीफ व आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद के 37वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे एक जनसभा का आयोजन कर ग्रामवासियों के बीच जाकर सदस्यता अभियान चलाया।

जिसमे भीम आर्मी चीफ की विचारधारा व उनके उद्देश्य ” हमको इस देश का शासक बनना है” के विषय मे विस्तारपूर्वक समझाया है। बहुजन समाज मे जन्मे महापुरुष व उनके जीवन संघर्ष व विचारो को अपनाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर मौजूद रहे मुख्य अतिथि पूर्व जॉन प्रभारी उसमान सैफी जी, कर्मवीर सिंह, राजू भारती, आदर्श कुमार, अविनाश प्रताप अंबेडकर, दीपक कुमार, मनोज कुमार, विमल कुमार, अरविंद कुमार, रणधीर सिंह, कपिल कुमार, गिरीश कुमार, सौरभ कुमार, प्रमोद कुमार, आदि मौजूद रहे।