रिपोर्ट- अमिताभ सागर/परिपाटी न्यूज मीडिया संभल

संभल(परिपाटी न्यूज़)। आज एस एम इंटर कॉलेज चंदौसी मे खेल प्रांगण मे जिला स्तरीय बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा प्राथमिक विद्यालय एव उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बालक ब बालिकाएं तथा विकलांग बालक एव बालिकाएं की खेलकूद प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम का शुभ आरंभ 03 दिसंबर को माध्यमिक शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि रामपाल सिंह एव ब्लॉक प्रमुख बनिया खेड़ा डॉक्टर सुगंधा सिंह एव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने दीप प्रज्ज्वलित ब परेड की सलामी लेकर राष्ट्रगान के उपरांत खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रथिमक विद्यालय चिताबली विकासखंड संभल के कक्षा तीन के छात्र सिद्धार्थ सिंह ने 50 मीटर की दौड़ मे तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक खेल प्रभारी अनिल कपूर एव संचालिका दुर्गा टंडन के हाथो से प्राप्त किया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बबिता सिंह शालिनी अरुण कुमार मुंशी राम पटेल के साथ साथ दीनदयाल अभिनव गौरव, भूदेव, अमित, संजीव, संदीप, दीपक, ब ब्लॉक के पीटीआई राजीव कुमार के साथ साथ डॉक्टर संतोष कुमार, जसराम सिंह प्रभादेवी आदि उपस्थित रहे।