रिपोर्ट – अमिताभ सागर/परिपाटी न्यूज मीडिया असमोली

संभल(परिपाटी न्यूज़)। जनपद संभल के जोया से संभल मार्ग के मील चौराहे पर गन्ने से भरा ट्रक तेज रफ्तार के कारण पलट गया।
इस दुर्घटना मे चौराहे एक पकोड़ी की दुकान से पकोड़ी लेते हुए तीन लोग गन्ने से दब गए।

तभी थाना असमोली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी, हाइड्रा, क्रेन को बुलाकर गन्ने मे दबे तीनो लोगो को बाहर निकाला।

इस दुर्घटना मे ग्रामीणों ने भी पुलिस के साथ गन्ने बचाकर तीनो लोगो को सुरक्षित निकालने मदद की । तीनो लोगो के गंभीर चोट आई है । जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया है।