
परिपाटी न्यूज़ की खबरों का असर, बिजली विभाग के अधिकारी आए हरकत मे
संवाददाता – विक्की जोशी
गंज बिजनौर परिपाटी न्यूज। ग्राम गंज में काफी टाइम से बिजली की लाइन जर्जर हालत में पड़ी थी, जिससे काफी खतरा बना हुआ था, लेकिन आज उसका निवारण किया जा रहा है। मेन मार्केट गंज मैं बिजली की पी वी सी तार डाली जा रहे हैं जिससे अब किसी भी आने जाने वाले व्यक्ति को परेशानी नहीं होगी और ना ही किसी अनहोनी का शिकार होना पड़ेगा। परिपाटी न्यूज़ की टीम ने कई बार अधिशासी अभियंता को अवगत कराया था कि गंज में बिजली

की तारे काफी टाइम से जर्जर हालत में पड़ी है जिसमें काफी जोड़ भी हैं और वह किसी भी समय किसी भी व्यक्ति के ऊपर गिर सकती है, लेकिन अधिशासी अभियंता ने आसमानी आश्वासन देते हुए कहा था कि मैं इसका जल्द ही सर्वे कराकर इसमे नई तारे का कार्य प्रारंभ करा दूंगा। परिपाटी न्यूज़ की टीम अधिशासी अभियंता को बहुत-बहुत धन्यवाद करती है कि वह उन्होंने जल्द ही नई पीवीसी सितारे डलवाने का कार्य शुरू कराया। और उम्मीद करती है कि बाकी बचे क्षेत्र जैसे: बिजनौर चांदपुर हाईवे मार्ग व अन्य गंज के क्षेत्र में भी जल्द ही पी वी सी तारो का काम जल्द ही शुरू कराएं।