Spread the love

सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित

संवाददाता :- विशाल त्यागी

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 12 एवं कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में बिजनौर पब्लिक स्कूल के छात्रों का परीक्षा फल शत- प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम आते ही छात्रों ने मोबाइल एवं इंटरनेट के माध्यम से परिणाम प्राप्त किया और विद्यालय आकर अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर छात्र प्रसन्न नजर आए । कक्षा दसवीं आरोही ने 98%, अंक पाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 के सभी

छात्रों में परीक्षा परिणाम पाकर खुशी की लहर व्याप्त है ।हरनाम सिंह ने 93%,शिवम चौधरी, हर्षवर्धन , अदिति सिंह,उज्जवल, पलक आदि ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर कक्षा 12 में सूर्यांश रस्तोगी ने 93% , आयुषी गुप्ता92%, विशेष राजपूत 92%, खुशी जैन और अनन्य 91%, ध्रुव और सैयद रमीज ने 90% अंक प्राप्त किए। विद्यालय के मैनेजर महेंद्र सिंह एवं प्रधानाचार्य विकास कुमार त्यागी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद