
भारतीय किसान यूनियन के बिजनौर जिला प्रभारी एवं हरिद्वार जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री का आज नहटौर आगमन पर स्वागत किया गया
अपर मंडल ब्यूरो- सोमपाल तंवर
नहटौर ,बिजनौर*(परिपाटी न्यूज़) -इस अवसर पर नवनियुक्त जिला प्रभारी ने अपने बिजनौर के प्रथम दौरे के दूसरे दिन जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि बिजनौर की भाकियू का बहुत मजबूत संगठन है अगर जिला प्रशासन ने किसी भी किसान का शोषण करने की कोशिश की तो जिला प्रशासन को भाकियू मुंहतोड़ जवाब देगी। बुधवार को गणपति मार्केट

स्थित भाकियू युवा कार्यालय पर वाक्यों के जिला बिजनौर प्रभारी विजय शास्त्री का जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह, प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री होशियार सिंह युवा जिला अध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह बाठ, युवा ब्लॉक अध्यक्ष रोहित राणा, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष पुनीत चौधरी रवि शेखर तोमर युवा जिला संगठन मंत्री के नेतृत्व में शास्त्री को राम दरबार का एक चित्र भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया। जिला प्रभारी विजय शास्त्री के साथ उत्तराखंड भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी रामपाल सिंह, सरदार शोभा सिंह आदि मौजूद थे स्वागत करने वालों में ब्लॉक उपाध्यक्ष पुनीत चौधरी, देवेंद्र कुमार, ब्लाक महासचिव अमित चौधरी, नीटू चौधरी, रिंकू राठी, शत्रुघ्न चौधरी, मोहित डवास, अनुज डवास, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।