
रिपोर्ट- गगन सिंह चौहान/परिपाटी न्यूज़ मीडिया, शाहजहांपुर।
शाहजहांपुर (परिपाटी न्यूज़)। तिलहर की कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर दो सरकारी रोडवेज बसों की भीषण भिड़ंत में चार हुए घायल।

नेशनल हाईवे स्थित ग्राम धनिया के पास दो सरकारी रोडवेज बसों की भीषण भिड़ंत हो गई जिसके चलते कुछ देर नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।हालांकि इस दुर्घटना में कोई बड़ी हानि तो नहीं हुई लेकिन चार लोग घायल हो गए जिन्हें कोतवाली पुलिस ने नगर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर डिपो की बस को सोहराब गेट डिपो की बस ने पीछे से इतनी भीषण टक्कर मारी की बस का एक बड़ा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।