Spread the love

रिपोर्ट- गगन सिंह

शाहजहांपुर परिपाटी न्यूज़। केन्द्र के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से जनपद शाहजहांपुर के मदनापुर में स्कूल मैदान में रविवार को गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में मुख्य अतिथि के तौर पर मा. राज्यमंत्री केंद्र सरकार श्री बीएल वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मा. प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी श्री बृज बहादुर मौजूद रहे। इस जनसभा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

जनसभा शुरु होने से पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी आगत अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान मौके पर मंचासिन भाजपा के पदाधिकारियों और मा. मंत्री ने केन्द्र के 8 वर्ष पूरे होने पर किए गए कार्यो की उपलब्धि गिनाए। इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री केंद्र सरकार श्री बीएल वर्मा ने कहा कि देश के गरीब सोचते थे, कि हमारा भी कोई मसीहा आयेगा। हमारे भी बच्चे पढ़ेंगे। आज गरीब का बेटा देश का पीएम बना है। इस गरीब के बेटे ने बचपन की गरीबी देखा है। उन्होंने कहा कि उस समय गैस के कनेक्शन नहीं थे। शौचालय की अच्छी व्यवस्था नहीं था। अभाव में जीवन गुजारना पड़ता था।

आज गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना। इसलिए गरीब की चिंता करते हैं। इस दौरान मा. राज्यसभा सांसद श्री मिथिलेश कुमार ने केन्द्र के 8 वर्ष के कार्यकाल में किए गए कई योजनाओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के अर्न्तगत कनेक्शन के लाभ दिए गए। आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार से विकास का काम किए। वह नये भारत के विश्वकर्मा है। इनके नेतृत्व में देश का आगे बढ़ रहा है।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *