Spread the love

रिपोर्ट – गगन सिंह परिपाटी न्यूज़

खुटार परिपाटी न्यूज़। कोटा चयन को लेकर चल रही बैठक में कुछ दबंगों ने पहुँच कर बैठक में पहुँचकर अचानक महिला प्रधान पर जानलेवा हमला कर दिया। बचने आये प्रधान पति को भी दबंगो ने लाठी डंडो से पिटाई कर दी। महिला प्रधान ने गांव के दबंगो से परेशान होकर पद से इस्तीफा देकर गांव से पलायान करने को कहा।

महिला प्रधान


रजमना प्रधान स्नेहलता ने थाने में दी तहरीर में बताया हैं कि शुक्रवार को मेरी ग्राम पंचायत रजमना मैं ब्लॉक से अधिकारियों के समाज बैठक हो रही थी तभी गांव के ही सर्वेश अवस्थी पुत्र राजेश अवस्थी राजेश पुत्र रामेश्वर दयाल रमन कुमार पुत्र चंद्रशेखर चंद्रशेखर पुत्र राजेश वा चार अज्ञात व्यक्तियों ने बैठक में आकर हंगामा व मुझसे गाली गलौज शुरू कर दी जब मैंने वह मेरे पति अधीर कुमार ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने लाठी-डंडे लेकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया कुर्सी में लाठी मार दी जिससे मेरी कुर्ती सहित जमीन पर गिर गई इतने में मेरा एंड्राइड मोबाइल छीन कर तोड़ दिया मुझे बचाने मेरे पति अधीर कुमार भतीजे शुभम सुधीर व देवर विजय पुत्र रामनिवास को बुरी तरह से मारा पीटा उक्त सभी व्यक्ति गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। महिला प्रधान ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

— —

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *