

एडिशनल ब्यूरो-डॉ जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
नूरपुर, बिजनौर( परिपाटी न्यूज़) समाज सेवा एवं धार्मिक कार्यों को वृहद् स्तर पर निरंतर करती आ रही समाज सेवी संस्था आभा फाउंडेशन ने आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव संवत्सर विक्रम सम्वत् 2079 एवं चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ के शुभ अवसर पर डायमंड सिटी कॉलोनी, मुरादाबाद रोड, नूरपुर स्थित अपने कार्यालय पर हवन-पूजन का विशाल आयोजन किया । इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र की जनता ने धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता का धर्म लाभ अर्जित किया तथा सभी ने सर्व कल्याण के लिए आदि शक्ति माँ दुर्गा से प्रार्थना की ।

संस्था की संस्थापिका आभा सिंह ने इस पावन अवसर पर सभी को हिंदू नव संवत्सर एवं नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं । उन्होंने बताया कि आभा फ़ाउंडेशन विगत कई वर्षों से जन सेवा के पुनीत भाव के साथ निरंतर आम लोगों के बीच कार्य कर रहा है । संस्था के समाजिक कार्यों से प्रभावित होकर क्षेत्र के लोग भी संस्था के साथ जुड़कर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं । आभा सिंह ने बताया कि संस्था इस कार्य के लिए किसी भी प्रकार का धनोपार्जन नहीं करती है, यह मेरा और मेरे पति पुष्पराज सिंह का जन सेवा का एक संकल्प है जो पीढ़ी दर पीढ़ी निरंतर चलता रहेगा । आभा सिंह ने संस्था द्वारा किए जा रहे प्रमुख सेवा कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा अपने खर्चे पर जरूरतमंद बेटियों की शादी कराना, निशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर लगाना, बुजुर्गों को निशुल्क चश्मे वितरित करना, दवाइयां वितरित करना, जरूरतमंदो की पेंशन बनवाने सहित सरकारी योजनाओं के लाभ दिलवाने हेतु आवश्यक प्रक्रिया में भी सहयोग प्रदान किया जाता है ।