

संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
राजा का ताजपुर ,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) आज राजा का ताजपुर में जिला पंचायत सदस्य इमरान अहमद ने खलिया के पुल से लेकर रवाना रोड तक सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू कराया ये रोड बहुत दिनों से टूटा हुआ था जिसमें बस्ती में आने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था इसी समस्या को देखते हुए जिला पंचायत

सदस्य इमरान अहमद ने इस रोड को बनवाने के लिए जिला पंचायत से कहा और उनके इसी प्रयास के कारण आज इस रोड का निर्माण शुरू हुआ इस दौरान उनके साथ अकबर ठेकेदार, मोहम्मद उस्मान, निजाम मेंबर, हाफिज साहिद ,मास्टर राजू, गुड्डू धोबी, मोहम्मद अजीम, डॉ जितेंद्र कुमार तोमर, मोहम्मद उमर ,दिलशाद मेंबर ,मास्टर इसरार, इरशाद माहीगीर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।