Spread the love

संवाददाता-डॉ जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

नूरपुर, बिजनौर( परिपाटी न्यूज़) आज नूरपुर में महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने नूरपुर के मोहल्ला हजरत नगर व शहीद नगर में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह के लिए वोट मांगे मोहल्ला हजरत नगर व शहीद नगर के वासियों ने भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह को अपना भरपूर समर्थन के साथ बोट देने का वादा किया महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं में मंडल अध्यक्ष मंजू चंद्रा ,मंडल उपाध्यक्ष रेनू चौहान, नीलम चौहान, साक्षी, हर्ष, विला, वेसू आदि साथ रहे।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद