
रिपोर्ट – राहुल तोमर/ परिपाटी न्यूज मीडिया देहरादून
रायपुर देहरादून(परिपाटी न्यूज) देहरादून रायपुर में वार्ड नम्बर 3 रायपुर खादर में विगत रात्रि में कुछ शरारती तत्वों ने बहुत गलत हरकत की है। पत्थर मार कर एक घर का और एक कार का शीशा तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रात के करीब 1 से 2 बजे के बीच की है। बताया गया है कि 2 व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की ओर से आए और विष्णु मंदिर से आगे अलकनंदा एंक्लेव में सुनील पाल के घर पर पत्थर मारा जिससे उनके घर का शीशा टूट गया।

आगे चलकर धीरज नेगी की कार सेंटरों यू0 के0 10 5342 के पीछे वाले शीशे पर पत्थर मार कर शीशा तोड़ दिया। इतने में सुनील पाल के पुत्र ने बाहर आये तो उन्हें देखकर वह भागने लगे। जिसका पीछा सुनील पाल के पुत्र ने रायपुर चौक तक किया परन्तु, वह हाथ नहीं आए।

सुनील पाल और धीरज नेगी ने सुबह पुलिस को बुलाया और उपद्रवियों द्वारा किए गए नुकसान को दिखाकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया। साथ में यह भी कहा कि यदि रायपुर खादर में पुलिस की गश्त लगती तो शायद इस प्रकार की घटना नहीं घटती। यह कोई मामूली घटना नहीं है, रायपुर खादर में लगभग सभी के वाहन घरों से बाहर ही खड़े रहते है। आज शीशा तोडा है तो कल चोरी भी कर सकते है। प्रशासन को इस पर ध्यान देने को आवश्यकता है।


