रिपोर्ट- राहुल तोमर/परिपाटी न्यूज मीडिया देहरादून।

देहरादून(परिपाटी न्यूज)। जिला देहरादून के रायपुर खादर निवासी अपनी जल समस्याओं को लेकर दिनांक 3 मार्च 2025 को रमेश चन्द्र नेगी(समाजसेवी) के साथ उत्तराखण्ड जल संस्थान के सहायक अभियंता जगदीश पंवार से मिले और समस्या के बारे बताया कि रायपुर खादर के टूयूबैलों से जल संस्थान की जो पानी की लाईन आ रही हैं वह कई जगह से (लिकीज) टूटी हुई है और उसमें रायपुर से आ रहे गन्दे नाले (शौचालय, बाथरूम ) का पानी उसमें मिक्स हो रहा है जिससे वह पानी पहले टैंक में जमा होता है और फिर पूरे क्षेत्र में उसकी सप्लाई होती है।

नेगी ने कहा है कि हमने पहले भी विभाग को कई बार पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया है। तथा मौके पर भी जल संस्थान के अधिकारीयों का निरीक्षण कराया हुआ है। लेकिन आज तक विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की है। आज भी मात्र अश्वासन ही मिला है कि कल इसका प्रपोजल(स्टीमेट )अपने हेड ऑफिस एवं शासन को भेज दिया जायेगा। कलम सिंह राणा ने कहा कि जो 3 इंच की पाईप लाईन पानी की सप्लाई के लिए दे रखी है उसमें नए नए कनेक्शन जुड़ने की वजह से आए दिन लाईन में लीकेज प्रॉब्लम होती रहती है और सड़क पर बहुत मात्रा में पानी बर्बाद होता है। जिसका समाधान शीघ्र से शीघ्र कराया जाना चाहिए। स्थानीय निवासियों ने कहा है कि आप द्वारा शीघ्र अतिशीघ्र हमारे क्षेत्र की इस जटिल समस्या का समाधान नहीं कराया गया तो हम क्षेत्रवासी आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी आपकी एवं आपके विभाग की होगी। प्रतिनिधिमंडल में रमेश चन्द्र नेगी, गिरिराज सिंह, कलम सिंह राणा, पंचम सिंह पंवार , राजेन्द्र सिंह सिन्धवाल , रविन्द्र सिंह फर्स्वाण , आदि मौजूद रहे।