लाख समझाने पर भी नहीं मान रहे दूसरे समुदाय के लोग
रिपोर्ट – राहुल तोमर/परिपाटी न्यूज मीडिया देहरादून

देहरादून(परिपाटी न्यूज)। खबर जिला देहरादून के रायपुर से है जहां रायपुर ग्रुप ने गाय के काटे जाने पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें सैकड़ों की तादात के लोग एकत्रित हुए और रायपुर चौक पर विरोध में प्रदर्शन करके सड़क को जाम कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर के तपोवन मार्ग पर स्थित ईश्वर बिहार में गाय काटे जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिसमें पार्षद कपिल धर और रायपुर ग्रुप के सोनू भारद्वाज, कार्तिक भारद्वाज, रजित, प्रदीप पाल, आयुष थापा इत्यादि मौके पर पहुंच और गाय का सिर और पैर उनको मिले, जिसकी सूचना उन्होंने प्रशासन को की।

परन्तु प्रशासन को इस शिकायत में कोई रुचि ना देखते हुए सभी लोगों ने एकत्रित होकर रायपुर चौक पर जाम लगाया और कई घंटे प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नवरात्रों में दूसरे समुदाय के इस रवैया का विरोध किया और मीट की सभी दुकान नवरात्रियों में बंद करने के लिए नारे लगाए। प्रशासन को जाम की सूचना मिलते ही सी ओ सिटी, पुलिस के सिपाहियों सहित मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया।

साथ में सभी प्रदर्शनकारियों को 24 घंटे में कार्यवाही करने आश्वाशन दिया। प्रदर्शनकारियों में काफी आक्रोश था। परन्तु प्रशासन के द्वारा 24 घंटे का समय मांगे जाने पर सभी प्रदर्शनकारी अपने स्थान को लौट गए और 24 घंटे में गाय काटने वाले अपराधियों को ना पकड़े जाने पर पुनः प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।