
रिपोर्ट – अविनाश कौशिक
बिजनौर(परिपाटी न्यूज) सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चांदपुर में दुर्गाअष्टमी,कन्या पूजन व दशहरा का कार्यक्रम बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया l सभी अतिथि बहनों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

बहिनों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की । प्राइमरी विंग की प्रभारी पूजा शर्मा ने सभी अतिथि बहिनों का परिचय व बैज लगाकर स्वागत व सम्मान किया । इस कार्यक्रम में सभी बहनों ने सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा माँ के सभी स्वरूपों व नौ देवी का पूजन तथा सेवा भारती की बहिनों का भी पूजन अतिथि बहिनों द्वारा किया गया ।

बहिनों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया l अतिथि बहिनों में उर्वशी कर्णवाल पत्नी विकास कर्णवाल ( पूर्व अध्यक्ष प्रबंध समिति – सरस्वती विद्या मंदिर चांदपुर ), संतोष सनाढ़ेय ( अध्यक्ष – लायंस क्लब, चांदपुर ), रचना त्यागी ( प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य, सेवा भारती ),डॉ सीमा शर्मा (सेवा भारती एवं संचालक -सत्या हॉस्पिटल, चांदपुर ), लांयस क्लब की बहिने मंजू त्यागी,प्रीति चौधरी, रुपाली गर्ग, नीलम ,प्रियंका अग्रवाल इत्यादि भगिनी उपस्थित रहीं ।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार ने सभी आगंतुकों का गरिमामयी उपस्थिति का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा आचार्य बंधु व आचार्या बहनों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया और सभी भैया – बहिनों को अपना आशीर्वाद दिया l मंच संचालन आचार्या कु0 वंशिका व ईशा शर्मा ने किया तथा छायांकन वैशाली व दिव्या विश्वकर्मा ने किया।