Spread the love

रिपोर्ट – राहुल कुमार तोमर

शाश्वतम् परिवार के प्रतिनिधियों ने भारत की महामहिम राष्ट्रपति से राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर  शिष्टाचार भेंट की

हरिद्वार(परिपाटी न्यूज)। श्रीदशनाम पंचायती जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी उमाकांतानन्द सरस्वती जी महाराज संस्थापक अध्यक्ष श्रीराम डिवाईन चैरिटेबल ट्रस्ट हरिद्वार एवं शाश्वतम् फाउंडेशन मारीशस के पावन सानिध्य में शाश्वतम् परिवार के प्रतिनिधियों ने भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रोपती मुर्मू जी से राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर शुक्रवार को शिष्टाचार भेंट की।

डेलीगेशन में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं एस सी / एस टी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  समीर उरांव, वरिष्ठ भाजपा नेता  राकेश भास्कर झारखंड, हरिद्वार शाश्वतम् परिवार के राष्ट्रीय संयोजक डॉ जितेन्द्र सिंह एवं वरिष्ठ आयुर्वेदिक वैद्य दीपक कुमार तथा अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। महामंडलेश्वर स्वामी  उमाकांतानन्द जी ने महामहिम राष्ट्रपति  को हम सबके आराध्य भगवान श्रीराम का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया।

महामहिम राष्ट्रपति से अनेक राष्ट्रीय मुद्दों पर पूज्य स्वामी जी महाराज की वार्ता हुई, राष्ट्रपति जी ने कहा कि स्वामी जी आपको ऐसे शिष्यों को तैयार करना चाहिए जो गांव की गरीब  बस्तियों  में जाकर उनके बीच जागरूकता अभियान के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करा सके और उनके बीच रहकर ही समाज सेवा करें।

तभी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास संभव है। महामंडलेश्वर स्वामी जी महाराज ने महामहिम राष्ट्रपति  को बताया कि संत समाज के लोगों गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण अनेक राष्ट्रीय विषयों पर कार्य कर रहे हैं और हम आपको पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि आपने जो विषय पर हमें कार्य करने को कहा है हम जरूर अपनी पूर्ण निष्ठा एवं सामर्थ्य के अनुसार करेंगे। सभी सम्मानित सदस्यों का महामहिम राष्ट्रपति से स्वामी जी ने परिचय कराया और सभी सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदया का आभार एवं धन्यवाद किया।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *