Spread the love

रिपोर्ट – राहुल तोमर

परिपाटी न्यूज(देहरादून)। वन्यजीव संस्थान (वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) चंद्रबनी देहरादून के द्वारा प्लास्टिक के विरोध में और स्वच्छता को लेकर सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें संस्था के सभी प्रोफेसर, कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का श्लोगन है 1 दिन 1 घंटा एकसाथ। जिसका अर्थ है कि सप्ताह के 1 दिन 1 घंटे का समय निकाल कर एकसाथ मिलकर साफ सफाई करें।

जिससे क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे और गंदगी से होने वाली अनेक बीमारियों से दूर रहे। साथ ही एक पेड़ माँ के नाम का भी प्रचार किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की तादात में उन्होंने स्वच्छता के नारे लगाए और साथ ही साथ सड़कों के किनारे पड़े कबाड़, प्लास्टिक की थैलियों और पर्यावरण को दूषित करने वाले कचरे को साफ किया।

यह रैली वन्यजीव संस्थान से शुरू होकर चंद्रबनी चौक के रस्ते से होकर भुट्टोवाला चौक तक गई। रास्ते में लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर पर जोर जोर से नारे लगाए, और इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

इस अभियान में वन्यजीव संस्थान के डायरेक्टर गोविंद सागर भारद्वाज, वन्यजीव संस्थान की डीन रुचि बडोला, रजिस्ट्रार डॉ जॉनसन, प्रोफेसर डॉ तनवीर अहमद, डॉ संगीता, डॉ रमेश, डॉ केके श्रीवास्तव और चंद्रबनी क्षेत्र के पार्षद सुखवीर बडोला व अन्य लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वन्यजीव संस्थान द्वारा इस तरह के जनहित कार्यक्रम समय समय पर चलाए जाते रहते है।



By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *