
रिपोर्ट – एस पी तंवर/परिपाटी न्यूज मीडिया बिजनौर
बिजनौर(परिपाटी न्यूज) सीबीएससी के परिणाम घोषित होने के बाद से जहां एक ओर परिवारों में खुशी का माहौल है। वहीं बिजनौर निवासी अनम फातिमा पुत्री मुहम्मद असलम ने CBSE बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय DDPS स्कूल बिजनौर बल्कि अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अनम ने अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। अनम का सपना एक सफल वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना है। वे शुरू से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर और समर्पित रही हैं।

अनम के पिता श्री मुहम्मद असलम जवाहर नवोदय विद्यालय, मेरठ में व्याख्याता (लेक्चरर) के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता इशरत जहां बिजनौर में बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत हैं। अनम की इस सफलता पर विद्यालय परिवार सहित परिजनों और क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है और परिपाटी न्यूज भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।