
रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
बिजनौर (परिपाटी न्यूज) नूरपुर, मिशन शक्ति फेस 5.0 अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो और मिशन शक्ति टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, खटाई की छात्राओं और अध्यापिकाओं को थाने का भ्रमण कराया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक जय भगवान सिंह ने बालिकाओं को महिला सुरक्षा और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक किया।

शनिवार को टीम ने छात्राओं को महिला हेल्प लाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, एंबुलेंस नंबर 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक जय भगवान सिंह ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने और उनके अधिकारों के बारे में भी बताया गया। उन्होंने मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को परेशान करने और अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत करने के बारे में जागरूक किया। महिलाओं के साथ मारपीट और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ से बचाव के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही साइबर अपराध के बारे में बताते हुए अपराध होने के बाद की जाने वाली कार्यवाही के बारे में भी अवगत कराया और छात्राओं की समस्याओं को सुना।