Spread the love

रुड़की (सुमित सैनी) उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के रुड़की महानगर सेवादल के नेतृत्व में उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल को संबोधित निजी स्कूलों में हो रही लूट एवं माफियाओं की मनमर्जी के कारण हो रहे शिक्षा के ह्रास पर एक ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी रुड़की को सोंपा।इस अवसर पर केकेसी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आशीष सैनी ने कहा कि शिक्षा माफिया के प्रभाव के कारण उत्तराखंड राज्य में निजी स्कूलों को लूट का माध्यम बना दिया गया उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुधीर शांडिल्य ने कहा कि कक्षा 10 तक फीस ₹1000 और कक्षा 12 तक फीस ₹1200 से अधिक किसी कीमत पर नहीं होनी चाहिए। वर्तमान फीस वृद्धि तत्काल वापस ली जानी चाहिए।

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा कि स्कूल यूनिफॉर्म, नोटबुक निजी प्रकाशकों की किताबें एवं अन्य तरीकों से छात्र-छात्राओं को लूटा जा रहा है। कांग्रेस सेवा दल के रुड़की महानगर अध्यक्ष डॉ रणवीर नगर ने कहा कि जिन स्कूलों द्वारा नियमों का पालन करने के बजाय छात्रों का शोषण होता उनकी मान्यता रद्द करने के लिए आंदोलन चलाया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेंद्र बॉडी, प्रधान मदन लाल एडवोकेट, पार्षद चारु चंद्र, पूर्व पार्षद गुड्डू चौधरी, भूषण त्यागी, बिट्टू शर्मा, हाजी नौशाद अली, भानु प्रताप बौंठियाल, दीपक वर्मा, दीप कश्यप, जाकिर हुसैन, श्रवण गोस्वामी, नवीन जैन, विपिन कुमार, राहुल रावत, मौ चांद, कादिर अली, मौ अनस, हाजी इसरार, सौरभ सैनी, सोनू सैनी, मोहसिन गौड़ सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे/

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *