Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) रानी पोखरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 45/2024 धारा 420/406/120बी भादवि से सम्बन्धित पिछले 01 वर्ष से फरार चल रहे वारण्टी/अभियुक्त जिसके विरूद्व लुक आऊट सर्कुलर नोटिस जारी था,  इंदिरा गाँधी इण्टरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली से किया गिरफ्तार। थाना रानीपोखरी देहरादून पर मुकदमा वादी अशोक चौहान पुत्र ज्ञान सिंह चौहान निवासी लेन नं0 15 आर्दश नगर जौलीग्रान्ट डोईवाला जिला देहरादून द्वारा अभियुक्तगण द्वारा षडयन्त्र कर वादी व अन्य लोगो के साथ धोखाधडी कर अनुबन्ध कर दस्तावेज तैयार कर 60-65 लाख रूपये हडपने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 45/2024 धारा, 420/ 406/

120 (B) IPC बनाम मनोहर सिंह रावत आदि उपरोक्त पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 विक्रम सिह नेगी के सुपुर्द की गयी। विवेचना के क्रम में अभि0 मनोहर सिह रावत पर अन्तर्गत धारा 35 (3) BNSS नोटिस तामील करने व बयानों हेतु उक्त मस्कन झबरानी कोटी मय चक थानों, थाना रानीपोखरी जिला देहरादून हाल निवासी 46 नई बस्ती क्लेमेन्टाउन जिला देहरादून तथा विद्या विहार फेज 02 नियर आनन्द टेन्ट हाउस थाना-पटेलनगर जिला- देहरादून व अन्य सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी किन्तु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बादस्तूर फरार चल रहा था। नाम पता अभियुक्त नोहर सिंह रावत पुत्र स्व0 प्रताप सिंह रावत निवासी झबरानी कोटी मयचक थानों थाना रानीपोखरी देहरादून, पुलिस टीम, थानाध्यक्ष विकेन्द्र चौधरी, उ0नि0 विक्रम नेगी, हे0का0 शशिकान्त , का0 शशिकान्त, न्यायालय से अभियुक्त के विरूद्व NBW एवं धारा 84 BNSS में उदघोषणा नोटिस प्राप्त कर अभि0 के विदेश मे होने की जानकारी होने पर अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में इन्टरपोल के माध्यम से लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया गया था, जिसके क्रम में दिनांक 01.05.2025 को इन्टरपोल द्वारा जारी लुक आउट सर्कुलर नोटिस के आधार पर अभियुक्त मनोहर सिंह रावत उपरोक्त को CISF द्वारा दुबई से इन्दिरा गाँधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली आने पर एयरपोर्ट डिटेन किया गया जिसके उपरान्त मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध जारी NBW तामीली के क्रम में अभियुक्त को इन्दिरा गाँधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली दिनांक 01.05.2025 को सांय 16.30 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । 

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *