रिपोर्ट- विक्की जोशी
बिजनौर परिपाटी न्यूज। यू०पी० जर्नलिस्टस एसोसिएशन बिजनौर ईकाइ ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एक विचार गोष्ठी आयोजित कर पत्रकारिता की वर्तमान परिस्थितियों पर मंथन किया। जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा की इस समय जनता के हितो की रक्षा करने को आगे आना होगा। पत्रकारिता आज बुरे दौर से गुजर रही है। पत्रकारिता में व्यवसायिकता ने कब्जा कर दिया है। ऐसे समय में मजबूद बोधिक स्तर के लोगो को पत्रकारिता में आगे आना होगा। तभी इसकी गरिमा बचेगी। गोष्ठी में मुख्य

वक्ता सांध्य दैनिक पब्लिक इमोशन के सम्पादक डॉ० पंकज भारद्वाज ने बोलते हुए कहा कि जनता के हितों की रक्षा करना पत्रकारों का मुख्य दायित्व है। पत्रकारिता वर्तमान में विषम परिस्थितियों से गुजर रही है। अयोग्य और अपात्रों ने पत्रकारिता क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में पत्रकारिताओं के पूरोधाओं को सक्रिय होकर आगे आना होगा। तभी इसकी गरिमा को बचाया जा सकता है। वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र गर्ग ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहां कि उपजा संगठन को मजबूत बनाने हेतु त्रैमासिक बैठकें आयोजित करनी होगी। निकट भविष्य में उपजा के बैनर तले बिजनौर में एक क्षेत्रीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। गोष्ठी को हितेश कुमार शर्मा एड०, डॉ० नरेशपाल सिंह, अजय शर्मा, डा० सतेन्द्र शर्मा, वैद्य अजय गर्ग, रवि प्रकाश आर्य, भरत गर्ग, दिनेश केसरिया, अभिषेक गर्ग, विकास अग्रवाल, सुनील पाल मनोहारिया, आलोक भारद्वाज, अवनीश त्यागी, विजेन्द्र आर्य, जागेश कुमार, सपना वर्मा, राम नाथ सिंह, आशीष शर्मा आदि ने पत्रकारिता की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र गर्ग ने और संचालन जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह ने किया। अन्त में दो मिनट का मौन धारण कर उपजा के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार स्व० जय नारायण अरूण को श्रद्धांजली अर्पित की गयी।