
रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) भाजपा नेत्री कमलेश प्रजापति ने अपने निवास स्थान मौहल्ला रामनगर पर होली मिलन का समारोह धूमधाम से मनाया गया।भाजपा नेत्री कई वर्षों से होली मिलन समारोह मनाती आ रही हैं

इस वर्ष भी उन्होंने चुनाव में प्रचार करने के साथ-साथ होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस मौके पर कमलेश प्रजापति इंदु चौहान सोनिया दिवाकर कुसुम प्रजापति रूपवती प्रजापति अवधेश यादव राजबाला राखी रीता सुनीता सैनी अन्य महिलाएं मौजूद रही