
रिपोर्ट ,रक्षक राजपूत
मंडावर (परिपाटी न्यूज)। युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्राम शेखुपुरा में खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया, जिसमे अनेक खेलों का आयोजन हुआ। युवा कल्याण विभाग के बैनर तले खेलकूद प्रतियोगिता चल रही है। विकास खंड मोहम्मदपुर देवमल में प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को ग्राम शेखुपुरा में नव निर्मित मिनी स्टेडियम में हुआ। इस खेल कूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डा. प्रभात कुमार रहे। इस प्रतियोगिता में विकास खंड मोहम्मदपुर देवमल के अंतर्गत विकास खंड के अनेक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग लिया और जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी जुनियर, सब जुनियर आदि वर्ग के खिलाड़ी आए और इसमें सभी तरह के

एथलेटिक्स खेल जैसे दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक आदि और वॉलीबॉल जैसे खेलों का आयोजन हुआ। 1500 मीटर और 800 मीटर में मयंक बुटार ने प्रथम स्थान एवम् लंबी कूद में मोहित कुमार ने प्रथम, ऋतिक गुज्जर ने दूसरा और सौरभ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में कबड्डी में अकबरपुर देवीदासवाला की टीम एवम् जुनियर वर्ग में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज विजेता रही।डा.प्रभात कुमार ने बताया की इन खेल प्रतियोगिताओं से जहां बच्चो का शारीरिक एवम् मानसिक विकास होता है वहीं दूसरी ओर युवा गलत राह पर जाने से बचते हैं। युवा कल्याण अधिकारी ने बताया की ये प्रतियोगिता युवाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की प्रथम सीढ़ी है और खेलकूद बच्चो का सर्वांगीण विकास करता है।इस प्रतियोगिता का आयोजन करने में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आकाश मालिक, जिला व्यायाम शिक्षक अरविंद अहलावत, मो.पर देवमल व्यायाम शिक्षक अमित बालियान, व्यायाम प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान शेखुपुरा जितेंद्र बुटार, सहायक अध्यापक शेखुपुरा दीपक राजपूत आदि का विशेष योगदान रहा।