हरिद्वार परिपाटी न्यूज़/ संवाददाता: संदीप कुमार सैनी
दिनांक 20.3.2021 को वादी मुकदमा सचिन कुमार पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ने थाना भगवानपुर पर अज्ञात चोरो द्वारा वादी का मोबाईल रियल मी C2 कम्पनी, रंग लाल, सिम नम्बर 9997317153, 9997348729, IMEI 863332047778892, 863332047778884 को वादी की मोटर साईकिल के बैग से चोरी करने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 235/2021 धारा 379 भादवि का मुकदमा पंजीकृत कराया गया। श्रीमा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर को सफल अनावरण के निर्देश दिये गये तथा उच्चाधिकारी गणो के निर्देशानुसार घटना के अनावरण हेतु अलग अलग टीमे बनाई गई जिनके द्वारा घटनास्थल से लेकर आने जाने वाले सभी मार्गो का सीसीटीवी डाटा सकंलित कर विश्लेषण किया गया फलस्वरुप कुछ महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए परिणाम स्वरुप क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 21.3.2021 को उ0नि0 सतीश चन्द शाह, का0 639 बबलू खान व का0 800 गीतम द्वारा दौडबसी रोड से अभि0 सादिक पुत्र आदिल नि0 सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को मो0सा0 UK17 C 9072 मय माल मुकदमाती 06 अदद मोबाइल फोन के 12.49 बजे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की अभियुक्त ने बताया कि उसके दो और अन्य साथी इस काम मे सलिप्त है जिनका नाम 1-आसिफ s/o हासिम नि0 सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 2- सारिक s/o सफिक नि0 सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार है । अभियुक्त से माल बरामदगी होने पर अभियोग में धारा 411 भादवि व 41/102 crpc की वृद्धि की गयी। अभि0 को वास्ते न्यायिक रिमाँड हेतू सक्षम न्यायालय पेश किया जा रहा है। प्रकाश मे आये अभि0गणो के गिरफ्तारी हेतु सभी सार्थक प्रयास किये जा रहे है । शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
नाम पता अभि0
1- सादिक पुत्र आदिल
वांछित अपराधी
1- आसिफ s/o हासिम नि0 सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
2- सारिक s/o सफिक नि0 सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
बरामदगीः- 06 मोबाईल फोन-1-real me 2-मोबाइल Oppo नीले रंग , 3-mi रंग आसमानी बडा, 4- mi रंग आसमानी छोटा, 5-real me रंग नीला 6-+ mi रंग गोल्डन
पुलिस टीम-
1-पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष
2-उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी कालीनदी
3-उ0नि0 सतीश चन्द शाह
4- का0 800 गीतम
5- का0 364 ललित यादव
6- का0 638 बबलू खान