हरिद्वार परिपाटी न्यूज़/ संवाददाता: संदीप कुमार सैनी
आज दिनांक 21।3 ।2021 को सैनी महापंचायत संगठन द्वारा रिवर व्यू सोलानी पुल के पास भगवानपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैनी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें समाज को संगठित करने वह नशे से समाज को बचाने पर चर्चा की गई। मास्टर प्रदीप सैनी ।मास्टरनीटू सैनी संदीप सैनी भूपेंद्र सैनी जी। आदेश सैनी जी सहारनपुर से अरविंद सैनी जी। विकास सैनी आदि लोग समारोह में उपस्थित रहे।।