

संवाददाता-डॉ जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
धामपुर ,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़ )धामपुर टीचर कॉलोनी सत्यधाम धर्मशाला में महिला पतंजलि योग समिति ,भारत स्वाभिमान न्यास ,युवा भारत ,पतंजलि किसान सेवा समिति एवं पतंजलि मीडिया के संयुक्त सहयोग से पांच दिवसीय रोगानुसार नि:शुल्क योग एवं नैसर्गिक शिविर के तृतीय दिवस में वैदिक मंत्रों के साथ सर्वप्रथम भारत माता के समक्ष योगाचार्यो द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, संगीतकार गरिमा

कौशिक ने वैदिक मंत्रों के साथ भजन गाकर शिविर में उपस्थित लोगों के हृदय में भक्ति भाव जगा दिया इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजर के जिला उपाध्यक्ष योगाचार्य प्रकाश चंद ने वैदिक हवन कराते हुए यज्ञ के विषय में कहा कि देसी गाय के दस ग्राम घी को हवन में डालने से एक टन ऑक्सीजन बन जाती है ,उन्होंने बताया कि हम प्रतिदिन आम की समिधा ,गाय के शुद्ध घी से यज्ञ सामग्री में सुगंधीकारक ,पुष्टिवर्धक दिव्य अमृत्तुल्य औषधीय जड़ी बूटियों के मूल ,तना ,छाल, पत्र ,पुष्प डालकर सर्वरोग नाशक यज्ञ हवन करते हैं जिससे लगभग दस किलोमीटर परिधि के क्षेत्रवासियों को लाभ मिलता है, यज्ञ के साथ योग किया जाए तो उसका कई गुना गुना लाभ बढ़ जाता है , वैदिक यज्ञ से उत्तम स्वास्थ्य, धर्म ,अर्थ ,काम, मोक्ष चारों पुरुषार्थ की उपलब्धि,आरोग्यता में सहायक है, हवन आत्म कल्याण के लिए

विशेष सहयोगी एवं निरापद चिकित्सा पद्धति है, भारत स्वाभिमान के संरक्षक गजराज सिंह ने प्राणायाम कराते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए योग जरूरी है, पतंजलि की कमलेश बहन ने वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ संपन्न कराया, पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी अंजू अरोड़ा ने गोमुखासन ,उत्तानपादासन, मर्कटासन ,भुजंगासन, धनुरासन, अर्ध हलासन, साइकल आसन, पाद व्रत आसन, दुई चक्रिका आदि आसन सिखाए ,अंजू अरोड़ा ने बताया कि आठ मार्च महिला दिवस के अवसर पर यहां समापन समारोह का विशेष आयोजन कर इस कार्यक्रम को पूर्णाहुति लगाई जाएगी उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा यहां पर निरंतर योग क्लास चलती रहेगी ,समय-समय पर हम लोग आकर मनोबल बढ़ाते रहेंगे ,कोषा अध्यक्ष सारिका गर्ग ने वैदिक हवन यज्ञ में आहुति लगाई , धामपुर से आए योग साधकों ने कहा कि आज सत्य धाम धर्मशाला में बहुत ही सुगंधित ,अध्यात्मिक, प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक कार्यक्रम कराया जा रहा है यदि यहां पर प्रतिदिन हवन के साथ योग प्राणायाम कराया जाए तो हजारों व्यक्तियों के जीवन में आरोग्यता आ जाएगी, रामलीला में हनुमान का अभिनय करने वाले पवन सिंह ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाकर लाखों लोगों को योग एवं यज्ञ करने के लिए प्रेरित करने में सहयोग किया, योग शिविर ने धामपुर एवं टीचर कॉलोनी के सैकड़ों लोगों ने प्रत्यक्ष स्वास्थ्य लाभ उठाया और कार्यक्रम की सराहना की।