Spread the love

संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़) हिंदुस्तान में गाय को गौमाता मानते हुए पूजा पाठ कन्या दान आदि आयोजनों में गौदान का संकल्प कराकर पुण्य प्राप्त करते हैं वहीं बुधबाजार में एक बीमार कमजोर गौमाता जो भूखी प्यासी सड़क पर खड़ी थीं उसके मुँह पर मुरादाबाद का नामी दुकानदार रोल्ड गोल्ड दुकान के एक व्यक्ति हरिओम सिंह पिता राम

सिंह ने जोरदार लात मारी गौमाता के प्रति ऐसा कृत्य किया जो हमारे धर्म शास्त्रों में गौमाता की महिमा वर्णित है। इस तरह से अगर कोई व्यक्ति हमारी गौमाता पर अत्याचार करता है। तो इससे हम सभी की आस्था पर ठेस पहुँचती गौमाता के मुँह पर जूते पहने लात मारी जिसकी सूचना सीसीटीबी वीडियो के आधार पर राष्ट्रीय गौरक्षक दल के जिला अध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान को मिली सूचना पाकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्याम जी महाराज महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉक्टर गीता शर्मा महानगर उपाध्यक्ष शिवम मगगु थाना कोतवाली सदर में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है जल्द गौमाता को न्याय मिलेगा पुलिस प्रशासन की तरफ से पूरी संतुष्टि मिली है कार्यवाही जरूर होगी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कार्यवाही न करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद