Spread the love

परिपाटी न्यूज़ संदीप कुमार सैनी

भगवानपुर। भगवान महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर कस्बे में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर किया । इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि वाल्मीकि ने रामायण के रूप में विश्व को एक ऐसा अमूल्य रत्न दिया है, जो विश्व की समस्त समस्याओं का निराकरण करने में समर्थ है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम को भगवान की श्रेणी में पहुंचाने वाले महर्षि वाल्मीकि ही थे। अत: महर्षि वाल्मीकि भी भगवान की श्रेणी में ही आते हैं। इस मौके पर बन्टी दास जी महाराज, विरेन्द्र रावत जी, अमित तलवार, बिट्ट् सोडी, अंकित कुमार, राजा, काका, अमित कुमार, विकास कुमार, राजू लेहरी, महेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, सुभाष चंद, रविन्द्र तलवार, राहुल, राजपाल, रामकुमार, आदि मौजूद रहे

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP