Spread the love

संवाददाता-हर्षित भारद्वाज/परिपाटी न्यूज मीडिया

चांदपुर बिजनौर परिपाटी न्यूज। गाँधी जयंती के अवसर पर आज फादरसन पब्लिक स्कूल स्याऊ में उपप्रधानाचार्य विनीत कुमार तोमर द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र के सम्मुख आज दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पार्चन किया गया l


इस अवसर पर एस एम शर्मा, संदीप कुमार सिंह, प्रशांत शर्मा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने विचार रखे l
अपने शुभकामना सन्देश में विद्यालय की प्रबंधिका आभा सिंह और प्रधानाचार्य डॉक्टर दीपक राजपूत ने सभी क्षेत्र वासियो को गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती की बधाई दी l

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद