Spread the love

रिपोर्ट सुमित सैनी परिपाटी न्यूज

पुलिस चौकी से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर चल रहा है अवैध खनन


बहदराबाद PPN । पतंजलि योग पीठ शानतरशाह से सहदेव पुर मार्ग पर सिंचाई विभाग की सैकड़ों बीघा जमीन है जिस पर रात के अंधेरे में बेखौफ होकर धरती का सीना चीर कर सिंचाई विभाग की जमीन पर रात के अंधेरे में अवैध खनन का काम चल रहा है और ना ही तो पुलिस का डर व प्रशासन अधिकारी का भी डर इन खनन माफियाओं को नहीं है खनन माफियाओं का पिछले 10-15 दिनों से के अंधेरे में अवैध खनन कर सिंचाई विभाग को चूना लगा रहे हैं जिसमें सिंचाई विभाग के आला अधिकारी भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं सरकार ने इन पट्टा धारकों को केवल फसल बोने के लिए दे रखी है जिसकी कई बार सूचना देने के बावजूद भी उन्होंने खनन माफियाओं के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है शांतरशाह पुलिस चौकी की नाक के तले चल रहा है। अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं जिस तरह से सिंचाई विभाग की भूमि पर खनन का काम चल रहा है उन पर कोई भी रोक टोक नहीं है वहां पर सिंचाई विभाग का कोई अधिकारी भी जाकर नहीं देख रहा है । रात के समय मे चल रहा है अवैध खनन का काम जब सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात की की गई तो उन्होंने भी इस इस बारे में कुछ कहने से मना कर दिया

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP