Spread the love

राजवीर सिंह तोमर/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया हरिद्वार

हरिद्वार पीपीएन। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर, हरिद्वार में 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सौरभ त्रिपाठी(शिशु रोग विशेषज्ञ भूमानन्द हॉस्पिटल) ने ध्वजारोहण करके किया। तत्पश्चात उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नृत्य एवं भाषण का आयोजन किया गया।

भारत सरकार द्वारा यह वर्ष स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को कोविड -19 से होने वाली त्रासदी तथा साथ ही ओलंपिक खेलों में मिलने वाले गोल्ड मेडल्स के बारे में बताया। साथ ही कहा कि जो जिस क्षेत्र से जुड़ा है वह उसमें गर्व करने लायक कार्य करे, वही उसका गोल्ड मैडल है। इसी क्रम में रजनीकांत शुक्ल (भारतीय शिक्षा समिति के मंत्री) ने हरिद्वार के अमर शहीद जगदीश चंद्र वत्स के बारे में बच्चों को बताया कि कैसे एक 17 वर्ष के बालक ने अंग्रेजों के पसीने छुटा दिए थे। जो बच्चे घर पर हैं उनके लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यालय के फेसबुक पेज पर किया गया।

कार्यकम में जगपाल जी(प्रबंध समिति प्रबंधक),नीरज मित्तल (प्रबंध समिति सदस्य),कपिल गोयल(सह प्रबंधक),डॉ विजयपाल सिंह(प्रदेश निरीक्षक-भारतीय शिक्षा समिति),नाथीराम सैनी,रमेश भाटिया,महंत पूरी,करनेश सैनी(प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर),अजय सिंह(उपप्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मायापुर),भूपेंद्र जी,अर्जुन सिंह जी,रमाकांत जी,कृष्णगोपाल जी,विजय जी,अभिषेक जी,विपिन जी,धीरज जी,नवनीत जीत्र,दीपक जी,संजीव जी,शीला जी,नेहा जी,नीलम जी,अन्नु जी आदि उपस्थित रहे।

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *