संवादाता:- विक्रमजीत सिंह
पीपीएन हरिद्वार:-सवाल यह नहीं जीतेगा कौन। सवाल यह है लड़ेगा कौन। एक वक्त था जब सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से लेकर पूरे देश में अरविंद केजरीवाल की मजाक उड़ाई जा रही थी। लोग कमेंट कर रहे थे झाड़ू की उम्र होती है कितनी है सिर्फ कुछ दिन। ऐसा ही हाल इस आम आदमी पार्टी का होगा। लेकिन देखते ही देखते दिल्ली से लेकर अदर स्टेट में झंडा गाड़ रही आम आदमी पार्टी की जड़े इतनी मजबूत हो गई कि दिल्ली में पूरी भाजपा आम आदमी पार्टी को छू तक नहीं पाई। हो सकता है हमारा एनालिसिस गलत हो। लेकिन एक दिन भारत के डायनामिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अगर सबसे बड़ा चेहरा कोई बनेगा तो वह अरविंद केजरीवाल का होगा। एक दिन कांग्रेस के सामने भाजपा कहीं नहीं थी। लेकिन एक वक्त आया जब सिर्फ भाजपा ही भाजपा है। जब वह वक्त सही है वक्त आ सकता है तो यह वक्त क्यों नहीं बदल सकता। और रही बात नरेश शर्मा की हरिद्वार सीट से मदन कौशिक , ग्रामीण से स्वामी यतिस्वरानंद, रानीपुर से आदेश चौहान बच्चे बच्चे को पता है कि तीनों ही बहुत मजबूत कैंडिडेट है जिन को हराना बहुत मुश्किल है लेकिन हार नहीं सकते ऐसा नहीं है। 20 साल के राजनीतिक सफर में अगर नरेश शर्मा ने यह फैसला लिया है तो वह बहुत बड़ी चीज है। कयास तो बहुत लगाया जा सकते हैं । लेकिन करने का दम हर किसी में नहीं । सबको पता है जिस स्वामी ने मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत को हराया था उस को हराना कोई आसान बात नहीं लेकिन कोई प्रयास ना करें ऐसा नहीं हो सकता
