
संवाददाता-राजीव कुमार/परिपाटी न्यूज मीडिया
रेहड ,धामपुर(परिपाटी न्यूज़) धामपुर के कस्बा रेहड़ में दुर्गा माता का प्राचीन मंदिर है उस मंदिर पर धर्मपाल सिंह सुबह शाम निशुल्क सेवा करते हैं और एक घंटा शाम एक घंटा सुबह भजन लाउडस्पीकर द्वारा चलाते हैं धर्मपाल सिंह किसी कारण वश बाहर गए हुए थे उनका लड़का बंटी सेवा में था दुखद बात यह है

कि सरदार श्रवण सिंह के लड़के लाड्डी ने सेवादार धर्मपाल सिंह के लड़के को यह कहकर मारपीटा कि तू भजन देर तक और तेज आवाज में चलाता है इतना कहकर उसे थप्पड़ मार दिए जब यह बात हिंदू सनातन धर्म सभा वालों को जब पता चली तो वे श्रवण सिंह के घर गए लेकिन लाड्डी घर नहीं वे तब हिंदू धर्म सनातन मंदिर के अध्यक्ष कोषाध्यक्ष आदि ने चाहा कि यह मामला घर पर ही निपटा लिया जाए परंतु श्रवण सिंह के लड़के लाड्डी के नहीं मिलने और श्रवण सिंह के द्वारा इस बात को खत्म करने की कोशिश न करने की वजह से मन्दिर की समिति के कोषाध्यक्ष और अध्यक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है हिंदू सनातन धर्म से बृजेश कुमार ,अशोक कुमार, राजकुमार तोमर ,मुकेश कुमार, राकेश कुमार ,भारत सिंह ,निहाल सिंह ,प्रदीप कुमार ,अनिल कुमार ,नरेश सिंह, सुभद्र राठौर आदि सभी ने कहा कि बंटी कुमार को क्यों मारा हमें तो कानूनी कार्रवाई चाहिए!