Spread the love

बहादराबाद के सहदेव पुर में प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत स्वभाव मंडप( बारात घर) का माननीय विधायक सुरेश राठौड़ जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया विधायक जी ने बताया कि सहदेव पुर में बारात घर बनने से सभी ग्राम वासियों को इसका लाभ मिलेगा और प्रधान सरदार सूरत सिंह जी के प्रयास से ही बारात घर का निर्माण हुआ विकास कार्यों को लेकर लगन शील व्यक्ति है व विधायक जी ने किसान बिल को किसान के हित में बताया पहले किसान को इतनी आजादी नहीं थी कि अपना मंडी का मूल्य अपने धाम को दूसरे राज्य में बेच सके आज उनको यह अधिकार दिए तो भाजपा सरकार ने दिए 70,72 सालों बाद के अंदर इतना बड़ा फैसला लिया गया जो बड़े-बड़े किसान हैं माफिया हैं वह जनता को गुमराह कर रहे हैं कीमती लाल शर्मा पूर्व प्रधान ओमकार नाथ शर्मा साहब सिंह बलदेव सिंह लखविंदर जसविंदर मेघराज सुखदेव बलविंदर शर्मा आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *