Spread the love

रिपोर्ट, अमित कुमार(परिपाटी न्यूज़)

मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़)उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मुरादाबाद की ओर से रविवार को सिविल लाइन स्थित अम्बेडकर पार्क में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार संदीप सिंह ने की एवं संचालन आशु खान ने किया । इस दौरान पत्रकार उत्पीड़न और उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अहम चर्चा की गई जिसपर कांठ तहसील के अध्यक्ष दानिश शकील ने कहा की काँठ थाना मे यूनियन के पत्रकार पर हुए छुटे मुकदमे में यूनियन द्वारा

अधिकारियों से मिलकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी जाँच के बाद मुकदमा वापस ले लिया गया का भी जिक्र किया यूनियन द्वारा दिए गए साथ को लेकर धन्यवाद किया साथ ही यूनियन के सदस्यों को यूनियन के महासचिव अंकित चौहान एवं पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से परिचय पत्र भी वितरित किये गए इस बैठक में कांठ तहसील के अध्यक्ष दानिश शकील कोषाध्यक्ष सलीम उस्मानी सभी पदाधिकरी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे ।
यूनियन की बैठक में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न एवं उनपर लगाए जा रहे फर्जी मुकदमों पर चर्चा करते हुए संगठित होकर उनका सामना करने की रणनीति बनाते हुए कहा गया कि पत्रकारों पर आयेदिन हो रहे उत्पीड़न को किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा । इस दौरान पत्रकारों एवं उनके परिवार को स्वास्थ्य सुविधाये दिए जाने हेतू पहल करते हुए कमेटी का गठन कर शासन स्तर से यह सुविधा शीघ्र दिलाये जाने की सहमति बनी । कमेटी द्वारा शासन स्तर से वार्ता कर पत्रकारों को यह सुविधा शीघ्र दिलाये जाने का निर्णय लिया गया है ।
बैठक में मौजूद सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिसके निराकरण हेतु यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी सहमति दी है । यहां यूनियन को संगठित होकर कार्य करने हेतु किसी भी परिस्थितियों में साथ खड़े रहने एवं अपने दायित्वों को निभाने के लिए भी प्रेरित किया गया । इस बैठक में पत्रकारों के हित को देखते हुए कई अहम फैसले भी लिए गए । यूनियन की आगामी बैठक 15 अगस्त को निर्धारित की गई है जिसकी जिम्मेदारी पत्रकार उबैद वारसी को सौंपी गई है । इस दौरान बैठक में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों सहित यूनियन के सदस्य मौजूद रहे साथ ही कांठ तहसील के पदाधिकारी एवं सदस्य भी बैठक में शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *