Spread the love

रिपोर्ट, अमित कुमार (परिपाटी न्यूज़)

मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़)लक्ष्य बुक बैंक के तत्वाधान में 25000 पुस्तक वितरण अभियान के तहत आज विद्यालय में 1000 से अधिक पुस्तक वितरित की गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी राजेश रस्तोगी रहे ।उन्होंने अपने संबोधन में लक्ष्य बुक बैंक के निदेशक डॉक्टर अनुज अग्रवाल द्वारा किए जा रहे पुस्तक वितरण कार्यक्रम की जमकर सरहाना की उन्होंने अपने

उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में अंत्योदय की भावना को बल प्रदान करते हैं शिक्षा संस्कृति एवं साहित्य से जुड़े आयोजन न केवल समाज को नवोन्मेषी विचारधारा को प्रेरित करते हैं अपितु विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होते हैं।
लक्ष्य बुक बैंक के निदेशक डॉक्टर अनुज अग्रवाल ने बताया कि उनके फाउंडेशन द्वारा गत वर्षो से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।


समाज के विभिन्न वर्गों के ऐसे बच्चों को यह पुस्तक वितरित की जा रही है जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है या उन विद्यालयों तक यह पुस्तक पहुंचाई जा रही है जहां तक सरकारी पुस्तक नहीं पहुंच पाई है । कक्षा 1 से 9 तक की यह पुस्तक के विभिन्न विषयों की हैं तथा गुणवत्ता पर पुस्तक के विद्यार्थियों को प्रदान करने का यही उद्देश्य है कि वह शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन में सफल हो सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नन्हे सिंह ने अपने उद्बोधन में फाउंडेशन के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम करने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ जगदीश ने किया। इस अवसर पर देवेंद्र जटराना, कविता सचदेवा,सलोनी जैन, जग्गू बोहरा अनुष्का अग्रवाल ,देव अग्रवाल, संतोष गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *