Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। नाकाबंदी के दौरान कार सवार से ₹4 लाख से अधिक नगदी बरामद, चालक द्वारा संतोषजनक उत्तर न देने पर नगदी जब्त, आगामी विधानसभा मंगलौर उपचुनाव के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस को एक के बाद एक सफलता हाथ लग रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 25/06/24 को मंगलौर क्षेत्रांतर्गत नहरपुल पोस्ट पर FST/SST टीम द्वारा चेकिंग के दौरान टाटा

हैरियर कार नंबर UP 15 EF 0500 को चैक किया गया जिसमे से ₹4,07,130 की नगदी बरामद की गई। बरामद नगदी के बारे में कार चालक शिवम मित्तल पुत्र विपुल कुमार निवासी मकान नंबर 16 बद्रीशपुरम थाना कंकर खेड़ा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश से पूछताछ करने पर

चालक संबंधित धनराशि के वैध दस्तावेज अथवा बैंक डिटेल आदि प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसपर टीम द्वारा मौके पर धनराशि की जब्ती की कार्रवाई कर धनराशि को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना कोतवाली मंगलौर में दाखिल करवा दिया गया है।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद