रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला
ऋषिकेश परिपाटी न्यूज। मानसून की दृष्टिगत ऋषिकेश नगर के सभी नालों की तली झाड़ सफाई का कार्य विगत एक माह से जोरों पर चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 10 बड़े नालों की सफाई जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से करवाई जा रही है एवं छोटे नालों की सफाई नाला गैंग के माध्यम से नियमित रूप से करवाई जा रही है। इसी क्रम में आज सोमवार दिनांक

24/6/2024 को नाला सफाई अभियान के तहत नालों की सफाई हरिद्वार रोड, डिग्री कॉलेज के सामने एवं भारद्वाज हॉस्पिटल के सामने व परशुराम चौक के पास करवाई गई जिसका निरीक्षण स्वयं नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी एवं सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा किया गया। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया की वर्षाऋतु को देखते हुए उक्त कार्य में और तेजी लाई

जाए और समस्त नालों को एक सप्ताह के भीतर पूर्णता साफ कराया जाए। निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा एवं सफाई नायक विनेश भिब्मोजूद रहे।