Spread the love

रिपोर्ट- एसपी तंवर

बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) आज श्री रघुनाथा स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा डी डी पी एस स्कूल बिजनौर में 3 मैच की क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम मैच खेला गया । जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डी डी पी एस क्रिकेट अकादमी की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में आल आउट होकर 196 रन का स्कोर बनाया । उनकी ओर से वंश गाबा ने 19 नैतिक ने 60 और कलश जैन ने 50 रन का योगदान दिया । वी के क्रिकेट अकादमी नहटौर की ओर से अश्विन चौधरी ने 2 , आरिज़ और अखिलेश ने 1-1 तथा उमंग वर्मा और आदित्य सैनी ने बढ़िया

गेंदबाजी करते हुए 3 -3 विकेट प्राप्त किये । बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए वी के इंटरनेशनल क्रिकेट टीम ने यह मैच 28 ओवर में 3 विकेट से जीत लिया । आरिज़ सिद्दीकी ने 92 , शीतल सैनी ने 18 और उमंग ने 10 रन का योगदान दिया । नैतिक , सादिक , वंश शर्मा ने एक एक विकेट प्राप्त किया । जूनियर खिलाड़ी आदि सीमार ने 4 विकेट लिए । प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार आरिज़ सिद्दीकी को दिया गया । मैच का संचालन क्रिकेट कोच परोपकार सिंह द्वारा किया गया ।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद