
रिपोर्ट- स्वदेश दीक्षित /परिपाटी न्यूज़ मीडिया, हरिद्वार।
हरिद्वार ( परिपाटी न्यूज़) सिडकुल, KKG कम्पनी में भीषण आग लगने का भारी नुकसान हो गया है। मौके से मिली जानकारी के अनुसार किसी भी कर्मचारी के हताहत होने की आशंका नहीं जताई जा रही है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आग लगने की शुरूआत फेक्ट्री के स्टोर से बताई जा रही है।

आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता चला है, जो भी है मालिक को तो नुकसान हुआ ही, परंतु ऐसे में जो कर्मचारी होते हैं उन्हें खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसी स्थिति में बेचारे मजदूर जो कि न्यूनतम वेतन में बड़ी मुश्किल से अपना घर चलते हैं, उनके लिए और भी बड़ी मुश्किलों का सामना करने की स्थिति दिखाई पड़ रही है। हालांकि इसमें किसी का कोई दोष नहीं है, और फैक्ट्री में आग लगने का दुख भी सभी को है। परंतु मजदूर/ फैक्ट्री कर्मचारी परेशान नजर आ रहे हैं।

जैसा कि हम पहले बता चुके हैं की समाचार बनाये जाने तक आग लगने का कोई कारण अभी ठीक से पता नहीं लगा है, जांच पड़ताल के बाद आग लगने के कारणों का भी पता लग जाएगा।
