
प्रबंधक कमेटी ने ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान व राशू चौहान को रामचरित्र मानस भेंट कर सम्मानित किया
रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर(परिपाटी न्यूज़) क्षेत्र के कस्बा राजा का ताजपुर स्थिति राज विलास पैलेस में श्री राम कथा के चौथे दिन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नूरपुर आकांक्षा चौहान व उनके पति राशू चौहान को प्रबंधक कमेटी द्वारा रामचरित्र मानस भेंट कर सम्मानित किया गया। व्यापारी राम रतन द्वारा दीप प्रज्वलित के पश्चात पंडित दीपक शंखधर द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात श्री राम के

जन्म की कथा प्रारंभ की गयी। पंडित दीपक शंखधर ने बतायाराजा दशरथ में पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ करने का फैसला लिया। दशरथ ने कई महान ऋषियों तपस्वी यो और विद्वानों को यज्ञ का आमंत्रण भेजा। फिर गुरु वशिष्ठ और शृंग ऋषि के नेतृत्व में यज्ञ शुरू हुआ जग में देश भर के कई महान तपस्वी पधारे वैदिक मंत्रोचार से यह महान यज्ञ संपन्न हुआ। यज्ञ समापन के बाद राजा दशरथ ने सभी तपस्वियों और ब्राह्मणों को भरपूर दान देकर विदा किया। राजा दशरथ में यज्ञ का प्रसाद अपनी तीनों

पत्नियों कौशल्या सुमित्रा और कैकई को दिया। प्रसाद के फल स्वरुप रानी कौशल्या ने गर्भ धारण किया। और इस तरह चैत्र शुक्ल नवमी को श्री राम का जन्म हुआ। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। आज के प्रसाद की सेवा नूरपुर निवासी मयंक स्वीट के स्वामी प्रबुद्ध समाज सेवी अनिल जुनेजा द्वारा की गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कथा में सहयोग राशि देकर प्रबंधक कमेटी का सहयोग किया। इस दौरान समाजसेवी सत्येंद्र आर्य, एड० विवेक सरोहा, अनिल चौधरी, मनोज कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार तोमर, मनोज अग्रवाल, जितेंद्र चौहान,सरवन सिंह, जोगेंद्र कुमार, सुमित कुमार, संजीव वालिया,अरुण गिरी, विनोद कुमार एवं सैकड़ो की तादात में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शुभम वालिया द्वारा किया गया।
