
रिपोर्ट /रक्षक राजपूत (परिपाटी न्यूज़)
मंडावर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज)। क्षेत्र दयालवाला मे स्थित वर्षो पुरानी दलित धर्मशाला बनी हुई थी।जिसकी हालत जर्जर हो गई। हालत को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा अपने समाज की धर्मशाला को तोड़कर दोबारा से निर्माण कार्य करा रहे थे।और साथ ही धर्मशाला के ऊपर डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना करने हेतु एक फाउंडेशन तैयार करा रहे थे।ज़ब इस कार्य की सूचना बिजनौर प्रशासन को चली तो उन्होंने इस फाउंडेशन को मंडावर थाना पुलिस की मौजूदगी मे बुलडोजर से गिरवा दिया इसकी जानकारी की गई तो पता चला की यह कार्य बिना परमिशन लिए किया जा रहा था।जिसका संज्ञान लेते हुए इस पर कार्यवाही कर गिरवा दिया गया है।

लेखपाल लाल बहादुर ने बताया की यह धर्मशाला खेल के मैदान पर बनी हुई थी, इस लिए इसमें कोई भी नया निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकता है।और साथ ही इनसे जानकारी की गई की क्या आज की कार्यवाही करने से पूर्व किसी ग्रामीण को नोटिस देकर सूचित किया गया था। तो उन्होंने बताया की मेरे द्वारा पूरी जानकारी तहसील बिजनौर मे जमा करा दी गई आप वहाँ से पता कर ले लेकिन तहसीलदार बिजनौर व एस डी एम बिजनौर द्वारा फोन ना उठाने की वज़ह जानकारी नहीं मिल पाई वहीं सूत्रों से पता चला है।की इस धर्मशाला के आस पास भी नया निर्माण कार्य कर कुछ दिन पहले ही एक भव्य ईमारत तैयार की गई है। लेकिन उस पर प्रशाशन ने कोई कार्य वहीं नहीं की जिस पर कई शिकायत भी गई थी। लेकिन उस समय दलालो द्वारा उस ईमारत का निर्माण करा दिया था, ग्रामीणों ने कहा की अगर इन्हे ग्राम समाज की जमीन खाली करानी है। तो इसके अलावा इस खेल मैदान व अम्बेडकर पार्क की जो जगह है। उसे खाली कराया जाये और जिन्होंने उस पर निर्माण कर अपना कब्जा कर रखा है। उन पर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।