Spread the love

थाना रायवाला पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को बहला फूसलाकर घर से भगा ले जाने व नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने वाले नामजद 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धीमान/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया. रायवाला।

देहरादून ( परिपाटी न्यूज़)। रायवाला, राम किशन पुत्र नन्हे लाल निवासी निगोही शाहजहापुर उत्तर प्रदेश हाल ठाकूरपुर रायवाला द्वारा पुलिस को बताया गया कि पडोस मे रहने वाले युवक सुरजीत पुत्र राकेश उर्फ पुत्तु नि0 ग्राम मझौला थाना मदनापुर जिला शहाजहाँपुर उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष द्वारा शिकायकर्ता की नाबालिग पुत्री उम्र-16 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध मे तहरीर दी गयी ।

तहरीर पर सहायक पुलिस अधीक्षक /थाना प्रभारी रायवाला द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर अभियोग पंजीकृत करने हेतु आदेशित किया गया आदेश के अनुपालन मे थाना रायवाला पर मु0अ0स0 80/24 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया ।
सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी रायवाला द्वारा गठित टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश देकर अपह्ता की तलाश व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया ।


थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम अ0उ0नि0 बिरेन्द्र प्रसाद काला , कानि0 अर्जुन, कानि0 अनित तथा म0कानि0 रितू, द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश चैगिन गाँव कुल्लू से सकुशल बरामद किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

मुकदमा उपरोक्त मे पीडिता के बयानो के आधार पर धारा 366ए/376 भादवि व 5(ठ) /6 पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी । आवश्यक वैधानीक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त को समय से मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है।

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *