संवाददाता अजमल अंसारी
चांदपुर (परिपाटी न्यूज़) बिजनौर के चांदपुर में एक शादी शुदा ग्रामीण युवक का गमछे से लटका मिला शव शव मिलने की सूचना पर परिवार में मचा कोहराम हत्या या आत्महत्या कुछ कहा नहीं जा सकता यह जांच का विषय है । वजह अज्ञात बतायी जा रही है,पुलिस का कहना है मृतक शराब का आदी था।थाना चांदपुर क्षेत्र के अंतर्गत हल्का नम्बर दो के ग्राम बमनौली निवासी

कामेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल लगभग 20 वर्ष का शव लिप्स्टिक के पेड़ में गमछा की मदद से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई , सूचना पर पुलिस हल्का इंचार्ज राजेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और कागजी कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उधर मृतक की पत्नि मीनाषी का कहना है कि कामेन्द्र कल रविवार की शाम सात बजे दवाई लाने के नाम पर चार सौ रूपये लेकर गये थे और रात भर नहीं आये और ना ही फोन करने पर कोई जवाब ही आया ,आज दोपहर सूचना मिली कामेन्द्र का शव पेड़ से लटका हुआ है।