
रिपोर्ट/ जितेंद्र कुमार तोमर (परिपाटी न्यूज़)
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपुर क्षेत्र में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में क्षत्रिय बन्धु हेमराज सिंह ने समाज को जोड़ने पर जोर दिया और समाज के हित में कार्य करने पर जोर दिया ,धर्मवीर सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि संघटन में एक दूसरे के सहयोग करते हुए समाज के उथान के लिए पदाधिकारीयो को दिन रात लग कर कार्य करना चाहिए,समाज मे अहम को छोड़ कर समाज का हित करना चाहिए, बैठक में मूला सिंह,राजेश्वर,उमेश शेखावत, धर्मवीर सिंह, बाबू चंद्रपाल सिंह,मा. हर्षवर्धन ने विचार रखेअध्यक्षता नूरपुर नगर के अध्यक्ष जीतेन्द्र बैस व संचालन मा. गम्भीर सिंह ने किया।

बैठक में डॉ महावीर सिंह, सुशील कुमार, शिवपाल सिंह, पवनकुमार,ललित शेखावत,डॉ रामकुमार राणा,नवनीत कुमार,मनीष कुमार, अनुराग,जिरेन्द्र सिंह, महिपाल सिंह, बिरजेश,मुनेश,दिग्विजय सिंह आदि बन्धुओ ने भाग लिया